Rajasthan: पीएम मोदी को लेकर बयान देना बांसवाडा विधायक को पड़ा भारी, हुई ये कार्रवाई

Hanuman | Thursday, 09 May 2024 07:32:08 PM
Rajasthan: Banswara MLA's statement regarding PM Modi proved costly, this action was taken

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से पहले पहले बांसवाडा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया को गुरुवार को निर्वाचन विभाग की ओर से नोटिस मिला है। कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह बामनिया को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए गए बयान के कारण निर्वाचन विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। बांसवाडा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया के खिलाफ निर्वाचन आयोग को शिकायत की गई थी। अब बामनिया को इस संबंध में दो दिन के भीतर निर्वाचन आयोग को जवाब देना होगा। 

खबरों के अनुसार, बांसवाडा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया ने एक सभा में पीएम नरेन्द्र मोदी के नाम का जिक्र करते हुए कहा था कि पीएम ने यहां के युवाओं को नक्सली बताया है और वह यहां आकर बैठ भी जाए तो भी मालवीय को जीत नहीं दिला पाएंगे, जिसको लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत की गई है।

आपको बता दें कि गत राजस्थान विधानसभा चुनाव में बामनिया बांसवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत थे। गौतरलब है कि राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो चुका है। यहां पर 19 और 26 अप्रैल को मतदान हुआ था।

PC: facebook
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.