- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के 2 करोड़ के चर्चित घूसकांड मामले में हाईकोर्ट से निलंबित एएसपी दिव्या मित्तल को जमानत मिल गई है। वो पिछले ढाई महीने यानी लगभग 100 दिनों से जेल में बंद थी। रिश्वत मामले में आरोप पत्र पेश होने के बाद दिव्या मित्तल को जमानत मिली है।
जानकारी कें अनुसार एसीबी ने 16 जनवरी को दिव्या मित्तल को गिरफ्तार किया था। प्रतिबंधित दवाओं के मामले की जांच में दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप लगे थे। इससे पहले दिव्या मित्तल की जमानत अर्जी पर सुनवाई करने से हाई कोर्ट ने इनकार कर दिया था।
दिव्या मित्तल को एसीबी ने 20 जनवरी को रिमांड के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा था। इस मामले में एडवोकेट ने बताया कि हाई कोर्ट के जस्टिस सीके सोनगरा की बेंच ने 1 लाख रुपए के मुचलके पर दिव्या मित्तल को जमानत दी है।