- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। राजस्थान में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नए-नए सर्वे सामने आ रहे हैं। अब राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर एक सर्वे सामने आया है।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे एक बार फिर से झालरापाटन से चुनाव लड़ेगी। भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव जीतती है तो क्या वसुंधरा राजे को फिर से सीएम बनाया जाएगा? इस संबंध में एबीपी सी वोटर के सर्वे के नतीजे सामने आए हैं।
इस सर्वे के तहत 50 प्रतिशत लोगों का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी वसुंधरा राजे नहीं बल्कि किसी और को अपना सीएम फेस बनाएगी। इसका मतलब ये है कि चुनाव जीतने पर भाजपा की ओर से कोई नया सीएम चेहरा सामने आएगा। हालांकि 32 प्रतिशत लोगों ने माना कि वसुंधरा राजे ही बीजेपी की सीएम पद का चेहरा होंगी। वहीं इस संबंध में 18 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इस पर कुछ कह नहीं सकते।
PC: vasundhararaje.in