Rajasthan Assembly Elections: अपने ही भाजपा के लिए बनेंगे बड़ी परेशानी! सर्वे में हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा

Hanuman | Monday, 16 Oct 2023 09:36:30 AM
Rajasthan Assembly Elections: Will become a big problem for our own BJP! This shocking revelation came in the survey

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से  41 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की जा चुकी है। पहली लिस्ट से कई दिग्गज नेताओं के नाम कटने से पार्टी में बगावत भी खुल कर सामने आई है।

लिस्ट से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समर्थक विधायक टिकटों के भी टिकट कट गए हैं। इसी के तहत भाजपा के कई अन्य नेता भी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर चुके हैं। 5 साल बाद सत्ता में वापसी का दावा कर रही भाजपा के सामने अब बागी हो रहे नेताओं की नई चुनौती सामने आ गई है। भाजपा की पहली लिस्ट जारी होने के बाद चौंकाने वाला सर्वे सामने आया है।

एबीपी-सी वोटर के सर्वे के अनुसार, प्रदेश में 44 फीसदी लोगों का मानना है  कि सात सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारने से भारतीय जतना पार्टी में शुरू हुई बगावत से पार्टी को बहुत ज्यादा नुकसान होगा। वहीं 23 प्रतिशत लोगों ने माना कि पार्टी को इससे कुछ हद तक नुकसान होगा। वहीं 30 फीसदी लोगों ने माना कि इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। तीन प्रतिशत लोगों की ओर से राय नहीं आई। 

PC: outlookindia



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.