Rajasthan Assembly Elections: कब जारी होगी भाजपा उम्मीदवारों की तीसरी सूची, सामने आया ये अपडेट

Hanuman | Tuesday, 31 Oct 2023 10:08:55 AM
Rajasthan Assembly Elections: When will the third list of BJP candidates be released, this update came out

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की तीसरी सूची बुधवार को जारी हो सकती है। पार्टी की ओर से अभी तक 124 उम्मीदवारों की दो सूची जारी की जा चुकी है।

खबरों के अनुसार, अब पार्टी को 76 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन करना करना है। बची हुई इन सीटों में से करीब 66 सीटों पर गत चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी इन सीटों पर जिताऊ उम्मीदावारों के जरिए ही 2023 की जंग जीत पाएगी।

वहीं बची हुई 10 सीटों पर पार्टी को प्रत्याशी को रिपीट करने या फिर नए प्रत्याशी को लड़ाने पर फैसला भाजपा को करना होगा। भाजपा को इनमें से गत चुनाव में मावली, भीनमाल, रानीवाडा, फलौदी, लाडपुरा, रामगंज मंडी, केशोरायपाटन, कपासन, शाहपुरा और सूरतगढ़ सीट पर जीत मिली थी। मावली और फलौदी में पार्टी नए चेहरे को चुनाव मैदान में उतार सकती है। 

PC: newindianexpress



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.