- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान में अब 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो चुकी है। अभी तक कांग्रेस की ओर से लिस्ट जारी नहीं की गई है।
कांग्रेस की ओर से भी जल्द ही ऐसा होने वाला है। खबरों की मानें तो राजस्थान के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची 16 या 17 अक्टूबर के बाद जारी हो सकती है। राजस्थान में प्रदेश इलेक्शन कमेटी (पीईसी) और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 16 या 17 अक्टूबर को हो सकती है।
वहीं पार्टी की ओर से मध्यप्रदेश की 130, छत्तीसगढ़ की 90 व मिजोरम की 40 सीटों पर उम्मीदवार चयन पर अंतिम आज हो सकता है। आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में इस पर मुहर लग सकती है। इसके बाद राजस्थान से उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होगी। इस बात के संकेत कांग्रेस के उच्च सूत्रों से मिले हैं।
PC: business-standard