- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा, लेकिन अस्सी प्लस उम्र के वोटर या फिर ऐसे मतदाता, जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं और पोलिंग बूथ तक नहीं जा सकते हैं, उनके लिए आज से मतदान शुरू हो चुका है।
चुनाव आयोग की ओर से प्रदेशवासियों को पहली बार वोट फ्रॉम होम की सुविधा की गई है। ये अनोखी सुविधा आज से राजधानी जयपुर में शुरू हो चुकी है। इसी के तहत आज गुलाबी नगर के मालवीय नगर, हवामहल, किशनपोल सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियां अलग-अलग लोकेशन से रवाना हुईं। खबरों के अनुसार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी गई है।
चुनाव आयोग की इस पहल के तहत राजधानी में हवामहल विधानसभा सीट से पहला मतदान 87 साल की इंदूबाला ने किया। इस प्रकार की सुविधा आज से प्रदेश के कई जिलों में शुरू हो चुकी है। इन जिलों मेें अजमेर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं और भरतपुर भी शामिल हैं। अन्य लोगों के लिए मतदान प्रदेश में 25 नवम्बर को होगा।
PC: indiatoday