- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावी तारीखों का ऐलान होने के साथ ही अब नेताओं के बीच और भी तल्खियां बढने लगी है। पहले से ज्यादा राजनीति पार्टियां और उनके नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने से नहीं चूक रहे है। इधर चुनावी तारीखों की घोषणा के साथ ही केंद्रीय नेता गजेंद्र सिंह ने सीएम गहलोत पर निशाना साधा है।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, भ्रष्टाचार, बलात्कार, पेपर लीक और बेरोजगारी को राजस्थान की पहचान बनाने वाली सरकार अब जाने वाली है, उसकी अंतिम तिथि की घोषणा हो चुकी है। उन्होंने एक्स पर लिखते हुए ये सारी बाते बताई।
बता दें की राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तारीखों को ऐलान हो चुका है और 23 नवंबर को यहा वोटिंग होगी और उसके बाद 3 दिसंबर को मतों की गणना होगी। उसके बाद तय हो जाएगा की किसकी सरकार बनेगी और कौन राजस्थान का सीएम बनेगा।
pc- aaj tak