- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा की 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद अब भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने भी नौ प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।
पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वेलाराम घोघरा ने नौ प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। खबरों के अनुसार, घोघरा ने कहा कि बीटीपी की ओर से दक्षिण राजस्थान की दो दर्जन से अधिक सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे जाएंगे। पार्टी की ओर से शेष प्रत्याशियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। बीटीपी के इस कदम से आगामी चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की मुश्किल बढ़ेगी।
भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने प्रवीण परमार को खेरवाड़ा (डूंगरपुर), बसन्त गरासिया को बागीदौरा (बांसवाड़ा), रणछोड़ तबियाड को चौरासी (डूंगरपुर), डॉ. देव डामोर को झाड़ोल (उदयपुर), देवचंद मावी को कुशलगढ (बांसवाड़ा), राजकुमार कटारा को मनोहर थाना (झालावाड़), तगाराम भील को शिव (बाड़मेर), मुगलाराम को बाली (पाली) और प्रकाश खराड़ी को सलूंबर (सलूंबर) से अपना उम्मीदवार बनाया है।
PC: livehindustan