- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इसी महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। इस बीच धौलपुर की कांग्रेस प्रत्याशी शोभा रानी कुशवाहा सुर्खियों में आ गई हैं। वह भारतीय जनता पार्टी को छोडक़र कांग्रेस में शामिल हुई थी। कांग्रेस उम्मीदवार शोभा रानी के नामांकन को लेकर अब बवाल मच गया है। उनके नामांकन को लेकर पूर्व विधायक अब्दुल सगीर खान ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
पूर्व विधायक सगीर ने कुशवाहा पर अपने नामांकन में लंबित मुकदमों की जानकारी के तथ्य छुपाने के आरोप लगाए हैं। इन आरोप के बाद शोभा रानी कुशवाहा पर उनके फार्म रद्द होने की तलवार लटक गई है।
सगीर ने उपनिर्वाचन अधिकारी के सामने इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है। सगीर ने बताया कि कुशवाहा ने अपने शपथ पत्र में चिटफंड कंपनी के बिहार के पटना के मामले की जानकारी छिपाई है। अब देखना होगा कि चुनाव आयोग कुशवाहा का नामांकन रद्द करता है या नहीं।
PC: indiatoday