- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान में 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जयपुर जिले बुधवार को 5 विधानसभा क्षेत्रों में 5 प्रत्याशियों ने कुल 7 नामांकन पत्र जमा करवाए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बुधवार को सांगानेर विधानसभा क्षेत्र (55) में निर्दलीय प्रत्याशी बबीता वाधवानी, बस्सी विधानसभा क्षेत्र (57) में निर्दलीय प्रत्याशी अंजु देवी धानका ने नामांकन पत्र जमा भरे।
विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र (50) में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी दीया कुमारी अपने सर्मथकों के साथ दो नामांकन पत्र जमा करवाए। वहीं झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र (46) में निर्दलीय प्रत्याशी प्रवीण कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
आमेर विधानसभा क्षेत्र (47) में कालूराम बावरिया ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी एवं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दो नामांकन पत्र जमा करवाए। अभी तक जिले की 9 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 11 प्रत्याशियों ने 14 नामांकन किए हैं।
PC: livehindustan