- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन वापसी के अन्तिम दिन गुरुवार को राजधानी जयपुर से 46 प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस लिए हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जयपुर की आदर्श नगर एवं हवामहल विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 8-8 प्रत्याशियों ने नामांकन वापसी की है। वहीं, फुलेरा, दूदू, जमवारामगढ़, बगरू एवं चाकसू से किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया है।
किशनपोल विधानसभा क्षेत्र एवं सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से 7-7 प्रत्याशियों ने, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से 5, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र 4 प्रत्याशियों ने नामांकन वापसी लिया।
वहीं विराटनगर विधानसभा क्षेत्र एवं बस्सी विधानसभा क्षेत्र से 3-3 प्रत्याशियों ने तो वहीं, कोटपूतली, झोटवाड़ा, आमेर, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से 2-2 प्रत्याशियों ने, चौमूं विधानसभा क्षेत्र एवं विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से एक-एक प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया है।
PC: indiatv