Rajasthan Assembly Elections: मतदान पूर्व सचिन पायलट ने बोल दी ये बड़ी बात

Hanuman | Saturday, 25 Nov 2023 08:48:03 AM
Rajasthan Assembly Elections: Sachin Pilot said this big thing before voting

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। 200 विधानसभा सीटों में से आज 199 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। सभी राजनतिक दल लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

इसी बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी सभी से वोटिंग की अपील की। उन्होंने इसी बीच उनको लेकर दिए गए बयानों को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि छोडि़ए कि किसने क्या कहा, आइये सब लोग मिलकर सरकार बनाते हैं। 

राजस्थान के पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने इस दौरान कहा कि हम लोग यहां पर रिवाज बदलने आए हैं। जो जनता का निर्णय होता है, वो सबसे संजीदा होता है। सचिन पायलट इस दौरान कांग्रेस की जीत का दावा किया है। उन्होंने सरकार के पांच साल काम के आधार पर कांग्रेस की जीत का दावा किया है। राजस्थान में आज मतदान होने के बाद तीन दिसम्बर का परिणाम आएगा। 

PC: jansatta


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.