- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान में 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक फिर से पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजस्थान के पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने अब एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी चुनाव से पहले किसी को भी मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया है।
ऐसा ही पार्टी की ओर से इस बार भी किया गया है। उन्होंने इस दौरान कहा कि प्रदेश में बहुमत मिलने के बाद पार्टी हाई कमान द्वारा ये तय किया जाता है कि किस व्यक्ति को क्या जिम्मेदारी दी जाएगी।
कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने हर कैंपेन में केवल अशोक गहलोत का चेहरा सामने आने के सवाल पर बड़ी बात कही है। उन्होंने इस संबंध में तंज कसते हुए कहा कि एड में चेहरे आने से कुछ नहीं होता। जनता के दिल में जगह बनानी होती है। उन्होंने यहां तक बोल दिया कि विज्ञापन में चेहरे आने से ही सब कुछ होता तो कोई भी पैसा वाला चुनाव जीत जाता।
PC: jansatta