- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के 25 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अन्तिम दिन है। अन्तिम दिन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की 9वीं और 10वीं सूची जारी की। हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी की ओर से जारी की गई इन दोनों सूचियों में 11 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया गया है। आरएलपी ने झोटवाड़ा की सीट से जीवण राम सुंडा को टिकट दिया है।
आरएलपी की ओर से जारी इन सूचियोंं में सीकर से सीताराम नायक, बाड़ी से रम्बो कुमारी गुर्जर, मकराना से अमराराम चौधरी उर्फ अमरसिंह,मांडलगढ़ से भैरूलाल गुर्जर, बेगू से नरेश फौजी, उदयपुरवाटी से विकास गिल, डेगाना से लक्ष्मण सिंह मूवाल, पाली से डूंगरराम पटेल, निंबाहेड़ा से शंभूलाल जाट और अंता से करामत को अपना उम्मीदवार बनाया है।
पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल इस बाद खुद खींवसर से चुनाव लड़ रहे हैं। प्रदेश में 25 नवंबर को सभी 200 सीटों पर एक चरण में मतदान होगा। परिणाम 3 दिसंबर को आएगा।
PC: twitter