Rajasthan Assembly Elections: पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के इस उम्मीदवार को बताया हिस्ट्रीशीटर

Hanuman | Monday, 06 Nov 2023 10:11:32 AM
Rajasthan Assembly Elections: Police called this Bharatiya Janata Party candidate a history-sheeter

जयपुर। राजस्थान में इसी महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से सभी 200 सीटों पर उम्मीदवार उतारे जा चुके हैं। इनमें से एक उम्मीदवार पर तो पुलिस की ओर से हिस्ट्रीशीटर का ठप्पा भी लगा हुआ है। जिसे जयपुर पुलिस की ओर से हिस्ट्रीशीटर करार दिया गया है।

खबरों के अनुसार, झुंझुनूं से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार निषीत कुमार उर्फ बबलू को लेकर राजस्थान पुलिस की ओर से अपनी वेबसाइट पर इस प्रकार की जानकारी दी हुई है।  वहीं भाजपा उम्मीदवार निषीत के खिलाफ अलग-अलग थानों में अब तक 24 मामले दर्ज हैं। उन पर कई गंभीर धाराओं में भी मामले दर्ज हैं। 

निषीत कुमार पर कई थानों में  में भी मामले दर्ज हैं। इनमें से कई मामले निस्तारित हो चुके हैं, तो कई मामले अभी लम्बित चल रहे हैं। इस प्रकार की जानकारी उनकी ओर से नामांकन पत्र में भी दी गई है।

खबरों के अनुसार, उच्च न्यायालय की ओर से उनके खिलाफ हिस्ट्रीशीट 23 अप्रेल को बंद करने का निर्देश दिया था, लेकिन पुलिस की ओर से पोर्टल पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

PC: outlookindia



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.