Rajasthan Assembly Elections: अब इस नेता ने भाजपा को दे डाल चेतावनी, कहा- दो दिन में नहीं बदला प्रत्याशी तो...

Hanuman | Thursday, 19 Oct 2023 10:46:47 AM
Rajasthan Assembly Elections: Now this leader has given a warning to BJP

इंटरनेट डेेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनाव के भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद नेताओं के बगावती तेवर खुलकर सामने आने लगे हैं। कई नेताओं ने टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय ही चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है। राजस्थान की फतेहपुर शेखावाटी विधानसभा सीट के लिए एक नेता ने भाजपा को खुली चेतावनी डे डाली है। 

भाजपा ने इस सीट से हाल ही पार्टी में शामिल हुए श्रवण चौधरी को टिकट दिया है। इस पार्टी के स्थानीय नेता विरोध कर रहे हैं। फतेहपुर में पूर्व विधायक के पुत्र पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिंडा भाजपा उम्मीदवार का विरोध किया है।

उन्होंने यहां जनसंवाद कार्यक्रम भाजपा को चेतावनी दी कि यदि दो दिन में प्रत्याशी नहीं बदला तो मैं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी समर में उतरूंगा। वह संबंध में  आगामी रणनीति तय करने के लिए ही समर्थकों से चर्चा करेंगे। इस दौरान मधुसूदन भिंडा मंच पर फूट-फूट कर रोते नजर आए। 

PC: aajtak



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.