- SHARE
-
जयपुर। प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांंग्रेस की ओर से अभी तक केवल 95 उम्मीदवार ही मैदान में उतारे गए हैं। प्रदेश में चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवारों के पास छह नवम्बर तक नामांकन दाखिल करने का मौका होगा।
अब कांग्रेस की अगली सूची जारी होने की उम्मीद है। कांग्रेस नेतृत्व को प्रदेश की अब बची हुई 105 सीट के लिए को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस संबंध में दिल्ली में सोमवार को केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई।
खबरों की मानें तो इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी और राहुल गांधी की हरी झंडी मिलने के बाद लगभग 64 सीट पर सिंगल नाम का पैनल तैयार हो चुका है। अब माना जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से किसी भी समयचौथी सूची जारी की जा सकती है।
PC: newsclick