- SHARE
-
जयपुर। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो चुकी है और अब दूसरी लिस्ट भी जल्द ही आने वाली है। वहीं सत्ताधारी कांग्रेस की पहली लिस्ट भी अभी तक नहीं आई है। जबकि पार्टी की ओर से इसे जल्द ही जारी किए जाने का दावा किया गया था।
सीएम गहलोत ने 18 अक्टूबर तक पार्टी की पहली लिस्ट जारी होने के संकेत दिए थे। वहीं सचिन पायलट की केसी वेणुगोपाल से मुलाकात के बाद ये लिस्ट आने में अभी देरी हो सकती है।
खबरों के अनुसार, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने अपने समर्थक विधायकों के कम से कम टिकट काटे जाने लेकर अपनी बात रखी है। इससे पहले से सीएम गहलोत और प्रदेश प्रभारी रंधावा की ओर से इस बाद बड़े स्तर पर विधायकों और मंत्रियों के टिकट कटने के संकेत मिले थे। माना जा रहा है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस आलाकमान को पार्टी के दांवों में ही उलझा दिया है।
PC: abplive