Rajasthan Assembly Elections: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग ने बनाई ये रणनीति 

Hanuman | Friday, 17 Nov 2023 01:30:34 PM
Rajasthan Assembly Elections: Election Commission made this strategy to increase the voting percentage

जयपुर। राजस्थान में  25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग की ओर से इस बार विशेष रणनीति बनाई है।

औसत मतदान प्रतिशत को 85 प्रतिशत तक बढ़ाने के उद्देश्य से मतदान दिवस 25 नवम्बर पर निर्वाचन विभाग की पहल पर व्यापक स्तर पर स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश के सभी 52139 मतदान केन्द्रों पर कम से कम 85 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप के अंतर्गत यूथ चला बूथ और मतदान पूर्व के अंतिम सप्ताह में वोटर चला बूथ अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने विधानसभा आम चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को प्रेरित करने हेतु स्वीप गतिविधियों के प्रभावी संचालन के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों और जिला स्वीप नोडल अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को वीसी के माध्यम से विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। 

PC: outlookindia



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.