- SHARE
-
जयपुर। प्रदेश में 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए कांग्रेस और भाजपा की ओर से उम्मीदवारों की सूचियां जारी की जा रही है। कांग्रेस तीन सूची जारी कर चुकी है। वहीं भाजपा की ओर उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी की जा चुकी है।
सूचियां जारी होने के साथ ही असंतुष्ठ नेताओं की बगावत भी सामने आ रही है। अब राजधानी जयपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर ये है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल अपना पाला बदल सकती है।
खबरों की मानें तो ज्योति खण्डेलवाल अब कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हो सकती है। ज्योति खण्डेलवाल लम्बे समय से कांग्रेस से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांग रही है, लेकिन उनकी ये मांग अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। अब ज्योति खंडेलवाल पार्टी छोडक़र कांग्रेस को बड़ा झटका दे सकती है। अगर वह ऐसा कदम उठाती है तो कांग्रेस के लिए चुनाव से पहले बड़ा झटका सािबत हो सकता है।
PC: dnaindia