- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बागी नेता परेशानी का कारण बने हुए हैं। दोनों ही पार्टियों के पास आज अपने बागी नेताओं को मनाने का अन्तिम मौका है।
आज नामांकन वापसी की अन्तिम तारीख है। दोनों पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा बागी नेताओं को मनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। खबरों की मानें तो करीब 33 सीटों पर दोनों पार्टियों के बागियों ने पार्टी प्रत्याशियों की नींद उड़ा रखी है। अगर आज ये बागी नेता नहीं मानते हैं तो दोनों पार्टियां इन नेताओं के खिलाफ कड़ा एक्शन ले सकती हैंं।
अगर बागी नेता नहीं नहीं माने उन्हें दोनों ही पार्टियां बाहर का रास्ता दिखा देगी। कई बागी विधायक तो निर्दलीय चुनीवी मैदान में उतर चुके हैं। भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भूपेन्द्र यादव, राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी को बागियों मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। वहीं कांग्रेस के भी कई दिग्गजन बागियों को मनाने में जुटे हुए हैं।
PC: mid-day