- SHARE
-
जयपुर। भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राजस्थान में 25 नवम्बर हो होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत ने संकल्प पत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि BJP के संकल्प पत्र में वादा- सरकारी कर्मचारियों, पेंशनरों एवं संविदाकर्मियों को आयुष्मान भारत योजना में कवर करेंगे यानी अगर BJP सरकार में आई तो RGHS बंद होगा।
आयुष्मान भारत में सिर्फ 5 लाख रुपये का बीमा अस्पताल में भर्ती होने पर ही मिलता है और OPD एवं दवाइयां फ्री नहीं हैं। हमारी RGHS योजना में OPD, IPD, दवाएं सब फ्री है. संविदाकर्मियों के लिए 25 लाख का चिरंजीवी बीमा निशुल्क है। इस संकल्प पत्र में OPS का भी जिक्र नहीं है जो इनकी मंशा को दिखाता है। फैसला आपका।
PC: amarujala