- SHARE
-
जयपुर। केन्द्र को भी राज्य सरकार की योजनाओं का अध्ययन करवाकर इन्हें देशभर में समान रूप से लागू करना चाहिए। ये बात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से दोहरा दी है।
सीएम गहलोत गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास से वीसी के माध्यम से जोधपुर में 164.75 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के शिलान्यास-लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाएं देशभर में मिसाल हैं।
इस दौरान सीएम ने कहा कि राजस्थान आज शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी राज्य बन गया है। राज्य में गिग वर्कर्स एक्ट, ओपीएस बहाली, न्यूनतम 1 हजार रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 500 रुपए में गैस सिलेण्डर, 25 लाख रुपए तक का निशुल्क बीमा, घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं को 100 व 2000 यूनिट नि:शुल्क बिजली सहित विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं।
गहलोत ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार को भी राज्य सरकार की योजनाओं का अध्ययन करवाकर इन्हें देशभर में समान रूप से लागू करना चाहिए।
PC: abplive