- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के करीब 2 दर्जन विधायकों के टिकट कट सकते हैं। इनमें 4 दिग्गज मंत्री भी हैं। कांग्रेस हाईकमान की ओर से कर्नाटक चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाली एक कंपनी से 200 सीटों पर कराए गए सर्वे के आधार पर इस बात के संकेत मिल रहे हैं।
कंपनी की ओर से राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए हर सीट पर 3 नामों का पैनल कांग्रेस हाईकमान को सौंपा है। कंपनी की ओर से क्षेत्रीय समीकरण का भी जिक्र सर्वे में किया गया है।
जिन विधायकों के टिकट करने की संभावना हैं, उनमें सबसे ज्यादा संकट निर्दलीय और बीएसपी से आए विधायकों पर है। खबरों की मानें तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत निर्दलीय विधायकों के टिकट काटे जाने के खिलाफ हैं। उनका का तर्क है कि इन विधायकों ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार बचाई है। ऐसे में उनका टिकट करने पर गलत संदेश जाएगा। PC: abplive