- SHARE
-
जयपुर। प्रदेश में 25 नवम्बर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव-2023 के लिए उम्मीदवार आज से अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। इसी के साथ जयपुर के 19 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा नामांकन प्रपत्र भरने की अंतिम तारीख 6 नवम्बर रहेगी। नामांकन प्रपत्रों की जांच 7 नवम्बर होने के बाद 9 नवम्बर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए प्रत्याशी सहित 5 ही व्यक्तियों ही आरओ कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। नामांकन भरने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि नामांकन भरने पहुंचे व्यक्ति के काफिले में केवल तीन वाहनों को ही आरओ कार्यालय के 100 मीटर के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। प्रत्याशी को नामांकन दाखिल करने के समय नामांकन पत्र के सभी कॉलम अनिवार्य रूप से भरने होंगे।
PC: patrika