Rajasthan Assembly Elections: बसपा ने जारी की 20 उम्मीदवारों की चौथी सूची, देखें किसे कहां से मिला टिकट 

Hanuman | Saturday, 28 Oct 2023 09:44:28 AM
Rajasthan Assembly Elections: BSP released the fourth list of 20 candidates, see who got the ticket from where

जयपुर। अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। बसपा ने शुक्रवार को बीस उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है। 

मायावती की पार्टी की ओर से अभी तक राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए  45 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा चुका है। राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने शुक्रवार को 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। 

बसपा ने  विधानसभा चुनाव के लिए चौथी लिस्ट जारी कर  मुण्डावर से पृथ्वीराज,  गोगुंदा से दलपत गरासिया, झाड़ोल से निम्बाराम भील, सलूम्बर से कन्हैयालाल मीणा,  उदयपुर ग्रामीण से खेमराज कटारा,  घाटोल से बापूलाल गणावा, गढ़ी से सूर्यलाल खाट, कुशलगढ़ से हरेंद्र निमामा, मारवाड़ जंक्शन से गजराज कंवर, भीम से हुकमाराम,नाथद्वारा से बाबूलाल साल्वी, कुम्भलगढ़ से नारायणलाल, प्रतापगढ़ से कमल मीणा, आसपुर से दिलीप मीणा,चौरासी से विजयपाल रोत,  भादरा से रामनाथ शर्मा, लाडऩू से नियाज मोम्हमद, पोकरण से तुलसाराम, धोंद से कालूराम मेहरड़ा और  तारानगर से छोटूराम को अपना उम्मीदवार बनाया है। 
 

PC:  naidunia



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.