- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान में इस होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो चुकी है। अब दूसरी लिस्ट का इंतजार है। उनका ये इंतजार आज या कल समाप्त हो सकता है।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद से मच रहे बवाल को लेकर भाजपा सतर्क हो गई है। दूसरी लिस्ट को लेकर गुरुवार शाम दिल्ली में राजस्थान प्रभारी प्रहलाद जोशी के आवास पर कोर ग्रुप की एक मीटिंग हो चुकी है। आज उम्मीदवारों की दूसरी सूची को लेकर अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी।
इस बैठक के बाद भाजपा की दूसरी सूची जारी हो होने की उम्मीद है। खबरों की मानें तो भाजपा की दूसरी सूची के लिए 70 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग चुकी है। वहीं अभी तक कांग्रेस की पहली सूची भी जारी नहीं हो सकी है।
PC: outlookindia