- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों पर 25 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) को भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा झटका दिया है। चुनाव से पहले आरएलपी के दस नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी के जयपुर में मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी व नागौर की पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा की मौजूदगी में आरएलपी के इन नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
सोमवार को पूर्व आईएएस व जयपुर जिलाधिकारी रहे अंतर सिंह नेहरा, आरएलपी से पंचायत समिति सदस्य सीमा चौधरी, आरएलपी की मूंडवा प्रधान गीता देवी, आरएलपी के वरिष्ठ नेता रेवतराम डागा और आरएलपी के पूर्व मुख्य प्रवक्ता महिपाल महला सहित आरएलपी के दस नेताओं ने भाजपा का दामन थामा। वहीं कांग्रेस नेता सुरेश मिश्रा भी अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
PC: oneindia