- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों का प्रचार अभियान शुरू हो चुका है। उम्मीदवारों के बड़े बयान भी सामने आने लगे हैं। अब तिजारा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ ने ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनने के बाद आप चौंक जाएंगे।
बालकनाथ ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि इस बार ऐसा मतदान होगा कि गांव में वोट तो 1440 होंगे और पड़ेंगे 1450। तिजारा क्षेत्र के गोठडी गांव में बालकनाथ के दिए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए भाजपा उम्मीदवार को नोटिस तक दे दिया है।
सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में भाजपा उम्मीदवार बालकनाथ ने कहा कि जितने वोट हैं उससे ज्यादा मतदान करना है। चुनाव आयोग वाले सोचेंगे कि इतने वोट कहां से पड़ गए। जांच करते रहो, लेकिन वोट तो पड़ चुके होंगे। बाबा बालकनाथ के इस बयान के कारण परेशान में घिर गए हैं।
PC: jagran