- SHARE
-
जयपुर। अगले महीने 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है।
ज्योति खंडेलवाल ने आज कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। ज्योति खंडेलवाल को पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट कैंप की नेता माना जाता है। आज प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रभारी अरुण सिंह, राजेंद्र राठौड़ और सांसद रामचरण बोहरा की मौजूदगी मेंज्योति खंडेलवाल के अलावा कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता हासिल की।
गौरतलब है कि ज्योति खण्डेलवाल लम्बे समय से कांग्रेस से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांग रही थी, लेकिन उनकी ये मांग अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। कांग्रेस की ओर से चुनाव के लिए तीन सूची जारी की जा चुकी है। पार्टी की ओर से एक बार फिर से किशनपोल विधानसभा सीट से अमीन कागजी को टिकट दिया गया है। ज्योति खण्डेलवाल का भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
PC: livehindustan