- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लगने वाली है। इससे पहले सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों के हित में लगातार बड़े कदम उठा रहे हैं। अब उन्होंने अब ऐसा कदम उठाया है, जिससे 10528 संविदा कार्मिकों को सरकारी नौकरी हासिल करने का मौका मिलेगा।
अशोक गहलोत ने अब 10528 संविदा कार्मिक (महात्मा गांधी नरेगा में कार्यरत 4966 एवं मदरसा बोर्ड के 5562 कार्मिक) को नियमित करने की मंजूरी दी है। गहलोत ने राज्य में राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट्स रूल्स-2022 के अंतर्गत संविदा पर कार्यरत 10528 कार्मिकों के हित में ये कदम उठाया है।
इसके तहत महात्मा गांधी नरेगा योजना में कार्यरत 9 वर्ष या इससे अधिक का कार्यानुभव रखने वाले संविदा कार्मिकों और राजस्थान मदरसा बोर्ड में भी 9 वर्षों से अधिक का कार्यानुभव रखने वाले कार्मिकों को का फायदा मिलेगा। सीएम गहलोत के इस कदम से कांग्रस को आगमी चुनाव में फायदा मिल सकता है।
PC: freepressjournal