- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से कांग्रेसी नेता भी बगावत पर उतर आए हैं। चुनाव से पहले कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने पार्टी को बड़ा झटका दिया है।
खबरों के अनुसार, प्रदेश सचिव रामलाल चौधरी ने कांग्रेस का दम छोड़ दिया है। वह कांग्रेस छोडक़र अब बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं। वहीं राजस्थान राज्य विप्र बोर्ड के चेयरमैन महेश शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस के इन दोनों ही दिग्गज नेताओं ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर ये बड़ा कदम उठाया है।
खबरों की मानें तो बसपा अब रामलाल चौधरी को सांगानेर से अपना उम्मीदवार बना सकती है। बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा की ओर से प्रकार के संकेत दिए गए हैं। वहीं महेश शर्मा ने सीएम अशोक गहलोत को अपना इस्तीफा भेजा है। इसमें उन्होंने पार्टी छोडऩे का कारण नहीं बताया गया है।
PC: livehindustan