Rajasthan Assembly Elections: चुनाव कार्यक्रम का ऐलान होने के बाद सचिन पायलट ने कांग्रेस को लेकर बोल दी ये बड़ी बात 

Hanuman | Tuesday, 10 Oct 2023 10:21:25 AM
Rajasthan Assembly Elections: After the announcement of election schedule, Sachin Pilot said this big thing about Congress

जयपुर। राजस्थान में 23 नवम्बर को विधानसभा चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने सोमवार को कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। चुनाव का कार्यक्रम का ऐलान होने के बाद राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि चुनाव की तारीख का ऐलान, मिलकर जीतेंगे चुनावी मैदान।

चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। हमारे कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि पूर्ण समर्पण, निष्ठा एवं एकजुटता के साथ तैयारियों में जुट जाएं। हमें पांचों राज्यों में कांग्रेस का परचम फहराना है।

मुझे विश्वास है कि कांग्रेस को जनता का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा और राजस्थान सहित सभी पांच राज्यों में कांग्रेस की मजबूत व जनकल्याणकारी सरकार बनेगी।  पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का परिणाम 3 दिसम्बर को आएगा। इस साफ हो जाएगा कि राजस्थान में किस पार्टी की सरकार बनेगी। 

PC: abplive



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.