Rajasthan Assembly Elections: जयपुर से कुल 289 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

Hanuman | Tuesday, 07 Nov 2023 09:05:32 AM
Rajasthan Assembly Elections: A total of 289 candidates filed nominations from Jaipur

जयपुर। राजस्थान में 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने का समय सोमवार को समाप्त हो चुका है। अन्तिम दिन तक राजधानी की 19 विधानसभा क्षेत्र से कुल 289 प्रत्याशियों ने 378 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को 162 प्रत्याशियों ने 206 नामांकन पत्र जमा करवाए।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नीलिमा तक्षक बताया कि आमेर विधानसभा क्षेत्र से 19 प्रत्याशियों ने 28 नामांकन पत्र, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशियों ने 16 नामांकन पत्र, हवामहल विधानसभा क्षेत्र से 19 प्रत्याशियों ने 25 नामांकन पत्र, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से 19 प्रत्याशियों ने 26 नामांकन पत्र, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से 18 प्रत्याशियों ने 29 नामांकन पत्र जमा करवाए हैं। वहीं, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से 17 प्रत्याशियों ने 20 नामांकन जमा दाखिल करवाए हैं।

नीलिमा तक्षक ने बताया कि कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशियों ने 17 नामांकन पत्र, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से 15 प्रत्याशियों ने 17 नाामांकन तो वहीं शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवारों ने 16 नामांकन पत्र जमा करवाए हैं। चौमूं विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशियों ने 17 नामांकन पत्र, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से 9 प्रत्याशियों ने 11 नामांकन पत्र, दूदू विधानसभा क्षेत्र से 4 प्रत्याशियों ने 5 नामांकन पत्र, झोटवाड़ा से विधानसभा क्षेत्र से 20 प्रत्याशियों ने 24 नामांकन पत्र दाखिल किए।

 वहीं, बगरू विधानसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशियों ने 15 नामांकन पत्र, बस्सी विधानसभा क्षेत्र से 17 प्रत्याशियों ने 21 नामांकन पत्र, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से 31 प्रत्याशियों ने 34 नामांकन पत्र, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशियों ने 18 नामांकन पत्र, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से 26 प्रत्याशियों ने 31 नामांकन पत्र,चाकसू विधानसभा क्षेत्र से 6 प्रत्याशी ने 8 नामांकन पत्र जमा करवाए।
 

PC: aajtak



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.