Rajasthan Assembly Elections: 43,411 मतदाता कर चुके हैं मतदान, दी जा रही है ये सुविधा 

Hanuman | Friday, 17 Nov 2023 01:02:19 PM
Rajasthan Assembly Elections: 43,411 voters have voted, this facility is being provided

जयपुर। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले 43,411 मतदाता गुरुवार तक मतदान कर चुके हैं। भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर पहली बार घर से ही इन लोगों को मतदान करने का अधिकार दिया गया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 के अंतर्गत प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का विकल्प दिया गया है। प्रदेश में मंगलवार को होम वोटिंग के पहले दिन 9,687 बुजुर्ग तथा 2,655 दिव्यांग, बुधवार को 10,354 बुजुर्ग एवं 2701 दिव्यांग एवं गुरुवार को 14,311.बुजुर्ग एवं 3123 दिव्याग मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया।

उन्होंने बताया कि पात्र 62,927 मतदाताओं ने विकल्प के तौर पर होम वोटिंग सुविधा के लिए आवेदन किया है। विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं। 

PC:  jagran



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.