Rajasthan Assembly by-election: किस पार्टी को मिलेगी ज्यादा सीटें?कल होगी मतगणना, निर्वाचन आयोग ने पूरी कर ली है तैयारी

Hanuman | Friday, 22 Nov 2024 09:37:54 AM
Rajasthan Assembly by-election: Which party will get more seats? Counting of votes will take place tomorrow, Election Commission has completed preparations

जयपुर। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों (झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी) के उपचुनाव का परिणाम शनिवार को घोषित किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के 7 जिला मुख्यालयों झुंझुनू, अलवर, दौसा, टोंक, नागौर, उदयपुर व डूंगरपुर पर शनिवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मतगणना के संबंध में सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए पर्याप्त संख्या में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने गुरुवार को सभी 7 जिलों के निर्वाचन अधिकारियों और रिटर्निंग अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से मतगणना की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। 

नवीन महाजन ने इस दौरान अधिकारियों से मतगणना के दौरान ईवीएम मशीनों को निर्धारित प्रोटोकाल और प्रक्रिया की पालना करने, त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना के रुझानों तथा परिणामों की जानकारी समय-समय पर साझा करने के लिए मीडिया सेंटर का संचालन करने सहित व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

सुबह 8 बजे से शुरू होगी गणना 
उन्होंने बताया कि 23 नवम्बर को सुबह 8 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गए मतों की गणना शुरू होगी। वहीं ईवीएम मशीनों से मतों की गणना सुबह 8.30 बजे से शुरू की जाएगी। इसके लिए 98 टेबल स्थापित की गई हैं।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन बताया कि सभी 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 141 राउंड में ईवीएम मशीनों से मतों की मतगणना करवाई जाएगी। मतदाताओं की संख्या के आधार पर 18 से 22 राउंड में मतों की गिनती होगी। 
आपको बता दें कि कांग्रेस और भाजपा ने सभी सात सीटों पर अपनी जीत के दावे किए गए हैं। 

PC: amarujala

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.