Rajasthan Assembly by-election: दौसा में हुआ सबसे कम मतदान, जानें, किस सीट पर कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

Hanuman | Thursday, 14 Nov 2024 08:21:58 AM
Rajasthan Assembly by-election: Dausa recorded the lowest voter turnout, know how much voting took place on which seat

जयपुर। राजस्थान की सात विधानसभ सीटों रामगढ़, दौसा, चौरासी, झुंझुनू, खींवसर, देवली-उनियारा और सलूम्बर के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हुआ।  सातों सीटों के लिए 69.29 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बात की जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने  दी है। उन्होंने बताया कि 7 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति (क्लोज ऑफ पोल) के समय संभावित मतदान का प्रतिशत 69.29 दर्ज किया गया है। गुरुवार को मतदान दस्तावेजों की संवीक्षा के बाद ही मतदान प्रतिशत के अंतिम (एंड ऑफ पोल) के आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे। इन सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना 23 नवम्बर को सुबह 8 बजे से होगी। उन्होंने बताया कि खींवसर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 75.62 प्रतिशत और दौसा में सबसे कम 62.1 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सभी रिटर्निंग अधिकारियों से अब तक प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर विधानसभा का क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत निम्न है: 
खींवसर-75.62  
रामगढ़-75.27
चौरासी-74.1
सलूम्बर- 67.01
झुंझुनू- 65.8 
देवली उनियारा-65.1
दौसा-62.1

बदले गए एक बैलट यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट और 13 वीवीपैट 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि 7 विधानसभा क्षेत्रों के 1,915 मतदान केन्द्रों में से 1,170 पर मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग करवाई गई। उन्होंने बताया कि सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के दौरान तकनीकी त्रुटियों के चलते एक बैलट यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट और 13 वीवीपैट बदले गए। 

होम वोटिंग वोटिंग के जरिए हुआ रिकॉर्ड 99 प्रतिशत से अधिक मतदान 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि 85 वर्ष एवं अधिक आयु के वृद्धजन और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए होम वोटिंग वोटिंग के जरिए रिकॉर्ड 99 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। कुल 3,193 मतदाता द्वारा होम वोटिंग के लिए आवेदन किया गया, जिसमें से 37 की मतदान के समय तक मृत्यु हो गई। 4 नवम्बर से 10 नवम्बर की अवधि में कुल 3,127 मतदाताओं ने घर से मताधिकार का उपयोग किया। 

PC:  jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.