- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में साल विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाया है। कांग्रेस ने इस सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए आज इन्चार्ज के नाम का ऐलान किया है। प्रदेश की सातों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस ने 3 नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है।
कांग्रेस ने इस सीटों के लिए चिरंजीव राव, रुत्विक मकवाना और पूनम पासवान का इन्चार्ज की जिम्मेदारी दी है। हाल में हरियाणा में विधानसभा चुनाव में हार झेल चुके चिरंजीव राव को झुंझुनू, खींवसर और रामगढ़, रुत्विक मकवाना को सलूंबर और चौरासी और पूनम पासवान को दौसा व देवली-उनियारा विधानसभा सीटों को जिताने की जिम्मेदारी कांग्रेस ने सौंपी हैं। राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इन्हें विधानसभा वार जिम्मेदारी आवंटित की है।
आपको बता दें कि आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दोपहर 3:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसमें राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान भी किया जा सकता है।
PC: business-standard
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें