Rajasthan: अशोक गहलोत ने अब इन दो सवालों का सीएम भजनलाल से मांगा जवाब

Hanuman | Saturday, 20 Jul 2024 09:53:53 AM
Rajasthan: Ashok Gehlot now seeks answers to these two questions from CM Bhajan Lal

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब प्रदेश में घोषित बिजली कटौती को लेकर भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। अशोक गहलोत ने अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस संबंध में दो सवालों का जवाब मांगा है। 

अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम कहा कि राजस्थान की जनता अघोषित बिजली कटौती से त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है। बिजली मंत्री महोदय को इस ओर ध्यान देना चाहिए क्योंकि इस बिजली कटौती के कारण ऊमस और मच्छरों से परेशान जनता जानना चाहती है कि पिछले 8 महीने से राजस्थान में बिजली और पानी की अव्यवस्था क्यों फैली हुई है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री 12 जुलाई को सोशल मीडिया पोस्ट करते हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार ने हसदेव अरण्य कोलफील्ड में संचालित परसा ईस्ट एवं कांता बासन (पीईकेबी) कोल ब्लॉक की 91.21 हेक्टेयर वनभूमि का उपयोग करने की अनुमति प्रदान कर दी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मीडिया के सामने कहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं है, उनसे (राजस्थान के मुख्यमंत्री) से कोई गलती हुई है।

मुख्यमंत्री कार्यालय, राजस्थान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर कोई जवाब नहीं देता है जिस पर विपक्ष ने सवाल उठाए। जिस तरह ईआरसीपी का एमओयू अभी तक जनता एवं विधानसभा से छिपाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है, वैसी ही स्थिति बिजली के मामले में भी लग रहा है।राजस्थान की जनता के मन में कुछ सवाल हैं जिनके जवाब मुख्यमंत्री कार्यालय को देने चाहिए।

अशोक गहलोत ने इनका मांगा जवाब
1. अगर 91 हेक्टेयर भूमि के उपयोग की अनुमति दिसंबर, 2023 में ही मिल गई तो 12 जुलाई 2024 को सोशल मीडिया पर पोस्ट क्यों किया गया?
2. मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ से पत्रकारों ने पीईकेबी के 91 हेक्टेयर भूमि पर कोयला खनन की अनुमति के सोशल मीडिया पोस्ट और धन्यवाद करने को लेकर सीधा सवाल पूछा था जिसका वीडियो भी पब्लिक में है, जिसके जवाब में मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है, उनसे कोई गलती हुई होगी। क्या मुख्यमंत्री कार्यालय, राजस्थान ये स्पष्ट करेगा कि यह सोशल मीडिया पोस्ट गलती से हुआ या छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री वहां की स्थानीय राजनीति के कारण असत्य बोल रहे हैं।

PC: deccanherald
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.