- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब सीएम भजनलाल शर्मा से गांधी वाटिका म्यूजियम को अविलंब शुरू करने करने का निवेदन किया है।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस संबंध मं एक्स के माध्यम से अपनी बात कही है। उन्होंने एक फोटो पोस्ट करते हुए कहा कि ये तस्वीर पिछले वर्ष दिल्ली में आयोजित जी-20 समिट के दौरान की है जिसमें दुनिया के शीर्ष 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष केवल एक जगह पर जाकर सम्मान में सिर झुकाकर खड़े हुए वो महात्मा गांधी की समाधि राजघाट है।
जिस महान आत्मा का आज भी दुनिया में इतना सम्मान हो कि सभी सुपरपॉवर उनके सामने मृत्यु के 75 साल बाद भी सिर झुकाते हों, उनके लिए समर्पित गांधी वाटिका म्यूजियम को उद्घाटन के 7 महीने बाद तक बिना किसी कारण के बंद रखा जाना समझ के परे है।
मैं मुख्यमंत्री भजनलाला शर्मा से पुन: निवेदन करना चाहूंगा कि ना सिर्फ गांधी वाटिका म्यूजियम को अविलंब शुरू किया जाए बल्कि पूर्ववर्ती सरकार की सोच के मुताबिक ही राजस्थान के स्कूल, कॉलेजों के करिकुलम में गांधी वाटिका की स्टडी विजिट जोड़ी जाए जिससे गांधीजी के विचार अधिक मजबूती से युवा पीढ़ी तक पहुंच सकें।
PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें