Rajasthan: अशोक गहलोत ने अब भजनलाल सरकार पर लगा दिया है ये आरोप, कहा- भाजपा सरकार क्रेडिट लेने के लिए...

Hanuman | Saturday, 11 Jan 2025 08:28:49 AM
Rajasthan: Ashok Gehlot has now made this allegation on Bhajanlal government, said- BJP government is taking credit...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर उनके कार्यकाल में किए गए कामों को रोकने का आरोप लगाया है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यय से अपने विचार व्यक्त किए हैं। 

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा सरकार क्रेडिट लेने के लिए हमारी सरकार के कामों को रोक कर बैठी है। राजस्थान में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमने प्रदेश में नई पीढ़ी के लिए नए अवसर देने के लिए प्रोफेशनल कोर्स वाले संस्थान खोले जिनमें हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल यूनिवर्सिटी, डॉ. भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय, मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज शामिल हैं। परन्तु नई सरकार के आने के बाद इनकी प्रगति पर रोक सी लगा दी है।

हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय का नया भवन जयपुर के दहमी कलां में तैयार है, परन्तु इसे खासा कोठी से वहां शिफ्ट नहीं किया जा रहा है। विश्वविद्यालय में हमारी सरकार द्वारा शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ की भर्ती करने की मंजूरी दी थी, परन्तु अभी तक भर्ती नहीं की जा सकी है। यही स्थिति कमोबेश डॉ भीमराव अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय की है। यह भी अपने नए भवन की बजाय शिक्षा संकुल से ही संचालित हो रहा है। इन विश्वविद्यालयों को शैक्षणिक आवश्यकताओं के अनुरूप बनाई गई इमारतों में क्यों नहीं शिफ्ट किया जा रहा है?

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जयपुर के जेएलएन मार्ग पर महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज की इमारत भी तैयार है, परन्तु इसका भी उद्घाटन नहीं किया जा रहा है। यह पुणे के टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज एवं MIT स्कूल ऑफ गवर्नेंस की तर्ज पर बना संस्थान है। इसे भी जल्द से जल्द से शुरुआत की जानी चाहिए।

हमें बस प्रदेश के युवाओं के हित से सरोकार है
मुझे लगता है कि नई सरकार को किसी ने राय दी है कि जल्दी इनका उद्घाटन करने से क्रेडिट पिछली सरकार को मिल जाएगा, इसलिए इनका उद्घाटन अटकाकर रखना चाहिए, जिससे जनता को लगे कि ये निर्माण कार्य इस सरकार के कार्यकाल में हुआ है।  मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से कहना चाहता हूं कि हमें इन कामों का कोई क्रेडिट नहीं चाहिए। हमें बस प्रदेश के युवाओं के हित से सरोकार है इसलिए इनका उद्घाटन जल्द से जल्द करना चाहिए।

PC:  tribuneindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.