Rajasthan: अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार से कर डाली है ये मांग, कहा- देशवासियों को मेडिकल सुविधाओं पर...

Hanuman | Monday, 17 Mar 2025 07:55:04 AM
Rajasthan: Ashok Gehlot has made this demand from the central government

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से चिरंजीवी योजना की तरह आयुष्मान भारत योजना का विस्तार सभी नागरिकों के लिए करने की एक बार फिर से मांग की है। उन्होंने एक खबर को पोस्ट कर इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

तीन बार राजस्थान के सीएम रह चुके अशोक गहलोत ने एक्स के माध्यम से अपनी बात रखी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से इस संबंध में कहा कि केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना 50 प्रतिशत जनसंख्या को भी इंश्योरेंस कवरेज नहीं देती है जबकि अब वक्त की जरूरत यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज यानी सभी के लिए इंश्योरेंस की है। 

हमारी सरकार ने चिरंजीवी योजना लागू कर प्रदेशवासियों को 25 लाख रुपए का बीमा दिया 
अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार ने इसी विचार के साथ चिरंजीवी योजना लागू की थी जिसमें सभी प्रदेशवासियों को 25 लाख रुपए का बीमा दिया गया। इससे कैंसर, किडनी, लीवर, हृदयरोग जैसी गंभीर बीमारियों एवं ट्रांसप्लांट जैसी परिस्थिति में भी कवरेज राशि पर्याप्त हो। मेडिकल सुविधाओं पर होने वाला आउट ऑफ पॉकेट एक्सपेंडिचर लगातार बढ़ता जा रहा है। यह ऐसा खर्च है जिसकी पहले से योजना नहीं बनाई जा सकती। 

आयुष्मान भारत योजना का विस्तार सभी नागरिकों के लिए कर देना चाहिए
प्रदेश के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार को देशवासियों को मेडिकल सुविधाओं पर आने वाले इस बड़े खर्च से राहत देने के लिए चिरंजीवी योजना की तरह आयुष्मान भारत योजना का विस्तार सभी नागरिकों के लिए कर देना चाहिए। 

PC: etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.