Rajasthan: पूर्व विधायक मेवाराम जैन का एक और आपत्तिजनक वीडियो आया सामने, दो दिन पूर्व ही कांग्रेस ने किया था सस्पेंड

Shivkishore | Tuesday, 09 Jan 2024 12:51:27 PM
Rajasthan: Another objectionable video of former MLA Mevaram Jain surfaced, Congress had suspended him two days ago.

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता मेवाराम जैन के कथित अश्लील वीडियो ने राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर भूचाल ला दिया है। इन वीडियों के सामने आने के बाद पार्टी ने मेवाराम को कांग्रेस से सस्पेंड कर दिया है। बता दें की पिछले दिनों दो आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए थे और अब एक और अश्लील वीडियो सामने आया है। 

इन वीडियोज के कई स्क्रीनशॉट्स भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। कांग्रेस ने मेवाराम जैन को पार्टी से निकाल दिया है और वायरल वीडियो की भर्त्सना की जा रही है। उधर मामला इतना बढ़ जाने के बाद भी पुलिस एक कदम भी आगे नहीं बढ़ी है। पीड़िता की ओर से जोधपुर में दर्ज मुकदमे में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो पूर्व विधायक मेवाराम जैन के दो कथित वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। ये दोनों वीडियो 7.11 और 7.10 मिनट के हैं। रविवार को जो तीसरा आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है। वह 33.8 मिनट का बताया जा रहा है। 

pc- sachbedhadak.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.