- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में गहलोत सरकार विधानसभा चुनावों में जाने से पूर्व वो सब काम करना चाहती है जिसका उन्हें पूरा फायदा मिल सकें। ऐसे में अब गहलोत ने सरकार ने एक और बड़ा तोहफा ऐसे लोगों को दिया है जो इंटरकास्ट मैरिज करेंगे। जी हां राजस्थान में इंटरकास्ट मैरिज पर अब सरकार 10 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी।
आपकों बता दें की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में बजट में भी इसकी घोषणा की थी। जिसके बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने डॉक्टर सविता बेन अंबेडकर अंतरजातीय विवाह योजना की राशि को 5 लाख रुपए बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
ऐसे में अब जो भी इंटरकास्ट मैरिज करेगा उसे सरकार 10 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि देगी। पहले ये राशि 5 लाख रुपए थी। अब इंटरकास्ट मैरिज करने वाले जोड़ों को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। इस राशि में से 5 लाख रुपए 8 साल के लिए फिक्स्ड डिपोजिट कराए जाएंगे। जबकि शेष 5 लाख रुपए दूल्हा-दुल्हन के एक जॉइंट अकाउंट बनाकर जमा कराए जाएंगे।