- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की विधानसभा में आज बजट पेश किया गया। वजट प्रदेश की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पेश किया। जब दीया कुमार बजट पेश कर रही थी तो उन्होंने राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस की पिछली सरकार पर राज्य पर कर्जभार करने का आरोप लगाया। इसके बाद कांग्रेस के विधायकों ने इस पर हंगामा कर दिया।
इसको देखते हुए स्पीकर ने सभी को शांत करते हुए बार-बार नहीं बोलने की चेतावनी भी दी। ऐसे में जब मामला शांत होता नहीं दिखा तो खुद सीएम को ही उठना पड़ा। इस बीच मुखयमंत्री भजन लाल शर्मा को हस्तक्षेप करना पड़ गया।
मीडिया रिपाटर्स की माने तो मुख्यमंत्री ने कांग्रेस खेमे के सबसे सीनियर विधायक शान्ति धारीवाल का नाम लेकर उन्हें शांत रहने की नसीहत दे डाली। मुख्यमंत्री ने कहा धारीवाल जी, आप इस सदन के सीनियर हैं। इसलिए आप से कह रहा हूँ महिला वित्त मंत्री बजट पढ़ रही हैं, आपको उन्हें शांति से सुनना चाहिए। सदन की गरिमा रखना हम सभी का कर्त्तव्य है।
pc- navbharat
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।