Rajasthan: मुख्यमंत्री के गृह जिले में फिर से खंडित हुई अम्बेडकर की मूर्ति, अब टीकाराम जूली ने बोल दी है ये बात

Hanuman | Tuesday, 10 Sep 2024 03:59:43 PM
Rajasthan: Ambedkar's statue vandalised again in the CM's home district, now Tikaram Jully has said this

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक फिर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले में संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति खंडित होने पर बड़ा बयान दिया है।

टीकाराम जूली ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आज ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री के गृह जिले के हालात ऐसे है कि 18 दिन बाद ही संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किया जाता है।

इस घटना से साफ प्रतीत होता है कि राजस्थान में अपराधियों का बोलबाला है एवं प्रदेश में पूर्णत: जंगलराज स्थापित हो चुका है। ऐसे बेहद संवेदनशील एवम गंभीर विषय में सरकार अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई करे। प्रदेश में हर कोने से बलात्कार, लूट, हत्या,रंगदारी की खबरों से अखबार रंगे रहते है और मुख्यमंत्री व सरकार कुम्भकर्णनी नींद में सोये हुए है। 
आपको बता दें कि अब कामां के बाद जुरहरा रोड पर स्थित पार्क में ये घटना घटी है। 

PC:  bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.