Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उठा लिया है ये बड़ा कदम

Samachar Jagat | Thursday, 04 Jul 2024 04:23:13 PM
Rajasthan: After the resignation of Kirori Lal Meena, Chief Minister Bhajan Lal Sharma has taken this big step

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के अपने इस्तीफे के बाद बड़ा कदम उठाया है। किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे के सीएम भजनलाल शर्मा ने बड़ा कदम उठाते हुए सदन में कृषि विभाग की जिम्मेदारी केके विश्नोई को सौंप दी है। सीएम भजनलाल सरकार के इस कदम के बाद  अब राजस्थान विधानसभा में कृषि विभाग से संबंधी सवालों के जवाब केके विश्नोई देते हुए नजर आएंगे। 

गौरतलब है कि किरोड़ी लाल मीणा ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। खबरों के अनुसार, किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से 20 जून को इस्तीफा दे दिया था। हालांकि अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है कि सीएम भजनलाल शर्मा ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया है या नहीं।

जल्द ही इस बात पर्दा उठ जाएगा। आपको बात दें कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद से ही किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीके को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे थे।

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.