- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए नए जिलों को लेकर अब ताजा अपडेट सामने आया है। खबरों के अनुसार, अब भाजपा की भजलनलाल सरकार की ओर से जल्द ही प्रदेश के नए जिलों के सीमांकन का काम तेज किया जाएगा। इसी साल नवंबर-दिसंबर में प्रदेश के 15 जिलों में होने वाले पंचायत चुनाव को देखने हुए भाजपा सरकार ये बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है।
प्रदेश की भजनलाल सरकार का प्रयास है कि इन जिलों के साथ-साथ नए जिलों में भी चुनाव कराए जाएं, इसीलिए सीमांकन आवश्यक है। पंचायती राज विभाग की ओर से प्रदेश के नए जिलों में शामिल पंचायतों एवं जिला परिषदों के सीमांकन का काम प्रारम्भ कर दिया गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण इस काम पर रोक लग गई थी।
प्रदेश मे अब लोकसभा चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद नए जिलों के सीमांकन का कार्य फिर से शुरू होगा। प्रदेश में जिलों की संख्या 33 से बढक़र 50 हो चुकी है। आपको बता दें कि इस भी लोकसभा चुनाव सात चरणों में हो रहा है। चुनाव के का परिणाम चार जून को आएगा।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें