- SHARE
-
जयपुर। विधानसभा उपचुनाव परिणाम के बाद राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पशु चिकित्सालयों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 की राज्य बजट घोषणा के अनुरूप भजनलाल सरकार ने अब आदेश जारी कर 19 पशु चिकित्सालयों को प्रथम श्रेणी चिकित्सालयों में तथा 98 पशु चिकित्सा उपकेंद्रों को पशु चिकित्सा केंद्रों में क्रमोन्नत किए जाने की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार प्रदेश में पशु चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के लिए सतत प्रयासरत है। इसी के तहत बजट घोषणा की अनुपालना में विभिन्न जिलों में विभिन्न श्रेणी के चिकित्सालयों का क्रमोन्नयन किया गया है। इससे पशुपालकों को उनके पशुओं के लिए अपने नजदीक ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
इन्हें किया गया है प्रथम श्रेणी के चिकित्सालयों में क्रमोन्नत
पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने जानकारी दी कि नागौर में 2, भरतपुर में 3, पाली में 4 और अलवर, चित्तौड़, जालोर, कुचामन सिटी, झुंझुंनू, बाड़मेर, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर और चूरू के 1-1 पशु चिकित्सालयों को प्रथम श्रेणी के चिकित्सालयों में क्रमोन्नत किया गया है।
नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति भी जारी
इसी प्रकार से बाड़मेर में 8, भरतपुर और जयपुर में 7-7, पाली में 16, जालोर में 9, नागौर, कोटा और भीलवाड़ा में 4-4, अजमेर में 6, झुंझुंनू में 5, दौसा, टोंक, चित्तौडग़ढ़ और जोधपुर में 3-3, बीकानेर, चुरू, श्रीगंगानगर, सवाई माधोपुर, कुचामन सिटी में 2-2, धौलपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही, सीकर और हनुमानगढ़ में 1-1 पशु चिकित्सा उपकेंद्रों को पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्न्त करने के आदेश जारी किए गए हैं। इन सभी पशु चिकित्सा संस्थानों में नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति भी जारी की गई है।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें